केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पुणे में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिवाजी महाराज ने न्याय, समाज कल्याण और आत्मरक्षा के लिए व्यूह रचना, सैन्य निर्माण, सैन्य का आधुनिकीकरण और 18वीं शताब्दी में सबसे पहली नौसेना बनाने का काम किया । इस दौरान शाह ने महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं है। भगवान उन्हें अच्छी सेहत दें। यह बात और है कि जब उनका स्वास्थ्य ठीक था, तब भी जनता पूछती थी कि सरकार कहां है? 2019 में मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि सीएम भाजपा से होंगे, लेकिन सत्ता के लिए उन्होंने हिंदुत्व से समझौता किया।