देहरादून: प्रदेश में रविवार सुबह के समय हल्के बादलों से उम्मीद जगी थी, कि मौसम करवट बदलेगा, लेकिन सुबह नौ बजे से मैदान से लेकर पहाड़ तक चटख धूप खिली। दोपहर 12 बजे से ही गर्मी ने बेहाल किया।मैदानी क्षेत्र देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, उधमसिंनगर आदि क्षेत्रों में तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। मैदानी क्षेत्र ही नहीं पहाड़ी जनपदों के निचले क्षेत्र रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, श्रीनगर आदि क्षेत्र में भी गर्मी से बेहाल किया।
शहर, तापमान, अधि, न्यूनतम
देहरादून, 37.9 डिग्री सेल्सियस, 24.8, डिग्री सेल्सियस,
पंतनगर, 37.4, व 22.6
मुक्तेश्वर, 24.2, 16.0
टिहरी, 27.4, 18.1
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार से 15 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, हल्की वर्षा, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी क्षेत्र में वर्षा होने की संभावना मैदानी क्षेत्र की अपेक्षा अधिक है।