Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Nov 2022 2:30 pm IST

मनोरंजन

Bigg Boss 16: टास्क के दौरान भिड़े अर्चना और साजिद, आई मारपीट की नौबत, घर में मचा हंगामा


बिग बॉस 16' जैसे-जैसे अपने सफर पर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो के कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़ों में भी इजाफा हो रहा है। शो में अर्चना गौतम जब देखो तब किसी न किसी से पंगा लेती रहती हैं। कई बार वह सुबह-सुबह ही दूसरे कंटेस्टेंट्स से लड़ने लगती हैं। अब अर्चना गौतम साजिद खान से भिड़ गई हैं। बीते एपिसोड में अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी। आलम ये था कि साजिद खान बार-बार अर्चना गौतम से लड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे और  उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे थे।
अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच लड़ाई  की शुरुआत 'राशन टास्क' के दौरान हुई थी, जिसकी शुरुआत साजिद खान ने ये कह कर की थी कि 'ये शो किसी के बाप का नहीं है।' वे अर्चना के लिए यह भी कहते हैं, 'बाहर फेंकी गई हैं, रोते रोते, मत निकालो कर रही थी।' बस साजिद खान की इसी बात पर अर्चना उन्हें  जवाब देती हैं और कहती हैं कि 'मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते। आप अपने पापा को बोल दीजिए न वही चला लेंगे।' अर्चना के जवाब से साजिद खान इतना भड़क जाते हैं कि वह बार-बार अर्चना को ट्रक से उतरने के लिए कहते हैं। वह बार-बार अर्चना से कहते हैं कि निकल यहां से... निकल यहां से। साजिद कहते हैं कि अर्चना की बाहर कोई इज्जत नहीं है। तब अर्चना उन्हें जवाब देती है आप तो बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं। साजिद खान कई बार अर्चना गौतम के परिवार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह अर्चना भड़क जाती हैं और  साजिद को खरी खोटी सुनती हैं।