उत्तरकाशी : माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती पर कड़ा आक्रोश जताया है। शिक्षकों का कहना है कि नई भर्ती के बजाय गत आठ वर्षों से तैनात अतिथि शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाई जाए।बृहस्पतिवार को माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन ने बैठक आयोजित की। संघ के अध्यक्ष संजय मोहन डोभाल ने कहा कि सरकार शिक्षकों के 23 सौ रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। गत आठ साल से अतिथि शिक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे शिक्षकों के लिए कोई ठोस नीति अभी तक नहीं बनाई गई है। पिछले वर्ष जुलाई में कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों की तैनाती वाले पदों को रिक्त न माने जाने का प्रस्ताव पास किया था लेकिन आज तक इस संबंध में शासनादेश जारी नहीं हुआ है। संगठन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार बेसारी ने कहा कि सेवारत अतिथि शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाई जानी चाहिए। बैठक में विपिन सिंह चौहान, प्रवीन भट्ट, उतीस नौटियाल, रविंद्र मिश्रा दीपक सिंह राणा, विनोद डालमियां आदि मौजूद थे।