सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ प्रतापनगर की बैठक में सरकारी कार्यक्रमों और उत्सवों में शामिल न होने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि सरकारी राशन विक्रेताओं की लंबित समस्याओं का समाधान न होने तक अन्नोत्सव कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा। चोरी छिपे सरकारी राशन का वितरण करने वाले राशन डीलरों से 5100 रुपये अर्थदंड वसूल करने का निर्णय लिया गया।
बृहस्पतिवार को राशन डीलरों की संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह बगियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि दो माह से राशन डीलर मानदेय देने, सभी योजनाओं पर तीन सौ रुपये का प्रति क्विंटल लाभांश देेने, 10 लाख का बीमा करने, सरकारी गोदामों मेें इलेक्ट्रॉनिक तराजू लगाने, गल्ला विक्रेताओं को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने, दुकान और मालभाड़े का भुगतान करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन शासन-प्रशासन के स्तर पर समस्या समाधान के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है