पौड़ी। 15 अगस्त पर प्रभात फेरी के दौरान नेहरू मोउंटेंसरी स्कूल की एक छात्रा व एक महिला टीचर को विधायक कार्यालय के पास लावारिस सांड ने हमला कर घायल कर दिया। घटना से स्थानयी लोगों में नाराजगी है। लोगों ने सड़कों में घूम रहे लावारिस पशुओं को शहर से दूर करने की मांग उठाई है। पौड़ी में पिछले लंबे समय से लावारिस पशु मुसीबत का सबब बने हुए है। शहर के हर इलाके मे लावारिस पशुओं ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन लावारिस पशुओं के हमले की खबरे सामने आती रहती है। लेकिन पौड़ी जिला प्रशासन और नगर पालिका इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। घायल छात्रा कनिका रावत ने बताया कि प्रभात फेरी के दौरान उसको सांड ने मार कर घायल कर दिया। घटना से नाराज स्कूल की प्रधानाचार्य रचना सेमवाल, शिक्षिका ज्योति आदि ने जल्द ही लावारिस पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उधर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि लावारिस जानवरों के लिए गोशाला बनाई जा रही है। गोशाला बन जाने के बाद इन सभी लावारिस गोवंश को गोशाला में रखा जाएगा।