अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। फरवरी के सापेक्ष मार्च में अब तक जिले में चार गुना से भी अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि फिलहाल पिछले साल मई से इस साल जनवरी तक के औसतन आंकड़ों के अनुसार मार्च में भी 90 प्रतिशत कम संक्रमित पाए गए, लेकिन फिर भी मामले बढ़ने से दूसरी लहर का भय भी बढ़ने लगा है।