चंपावत-शहर क्षेत्र के फुटपाथ और नालियों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन और नगर पालिका ने सोमवार को फिर पुलिस फोर्स की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस पर व्यापारियों और पालिका के अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। अतिक्रमणकारियों को दुबारा फुटपाथ पर अतिक्रमण किए जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है।