बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर अब जल्द ही साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। वे जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में अभिनय करेंगी। उनकी फिल्म का टाइटल 'एनटीआर 30' है। इस फिल्म को कोराताला शिव डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू ही चुकी हैं। वहीं कहा जा रहा है कि जाह्नवी जल्द ही शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचने वाली हैं।
वहीं अब एक और चर्चा शुरू हो गई है कि जाह्नवी एक अन्य दक्षिण भारतीय दिग्गज निर्देशक के संपर्क में है। अगर यह सही है तो वह एनटीआर 30 की शूटिंग के बाद, दूसरी तेलुगू फिल्म भी साइन कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर के बाद उनकी अगली फिल्म के हीरो महेश बाबू या राम चरण हो सकते हैं और उनकी अगली फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर सकते हैं।