Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Sep 2021 9:10 am IST


झूलाघाट के दशरथ ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड


झूलाघाट (पिथौरागढ़)। कस्बे के दशरथ खड़ायत ने प्रथम पैरा मास्टर्स नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने ओडिशा के खिलाड़ी को फाइनल में सीधे सेटों में हराकर भारतीय टीम में जगह बना ली है। वह अगले साल कंसाई जापान में प्रस्तावित इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। केरल वीकेएन मेनन इंडोर स्टेडियम त्रिशूर में एक सितंबर को पैरा ओलंपिक संघ की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता (50 आयु वर्ग) में दशरथ ने ओडिशा के अमरेंद्र बेहरा को सीधे सेटों में 21-15, 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।