Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 11:34 am IST

राजनीति

चंपावत के दूरस्थ क्षेत्र तामली पहुंचे सीएम धामी, जनसभा को किया संबोधित


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दोपहर चंपावत के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे तामली क्षेत्र पहुंचे. हेलीपैड से मुख्यमंत्री धामी आम जनता के साथ लगभग तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर जनसभा स्थल तक पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा 'मैं अगर गाड़ी में बैठ कर यहां तक आता तो आप सब लोग पीछे रह जाते, इसलिए हमने फैसला किया कि हम भी पैदल चलकर सभा स्थल तक जाएंगे, मैं आपका बेटा हूं मैं आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा'. मुख्यमंत्री ने कहा मै क्षेत्र की जनता का हालचाल जानने व आशीर्वाद लेने आया हूं. जनता ने मुझे भरपूर प्रेम दिया है. यह मुख्यमंत्री धामी का इस क्षेत्र में लगातार दूसरा दौरा है. मंच तामली क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. सीएम धामी के इन दौरों को कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के उद्देश्य से जोड़ कर देखा जा रहा है.