अखिल भारतीय योग संगठन, जिला इकाई ने प्रदेश सरकार से योग को विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है। इस संबंध में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कैंतुरा के नेतृत्व में योग प्रशिक्षितों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मनुज गोयल से भेंट की। इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया। प्रशिक्षितों का कहना है कि उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त किए 10 से 17 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अब तक प्रदेश सरकारें उनके लिए रोजगार मुहैया नहीं करा पाई हैं।