Read in App


• Wed, 31 Jan 2024 4:57 pm IST


जांच कमेटी गठित होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान


बागेश्वर। सोराग सड़क पर पुल न बनने के खिलाफ जिला मुख्यालय पर आंदोलन कर रहे लोगों की मंगलवार को कार्यदायी संस्था के अभियंताओं से वार्ता विफल रही। आंदोलनकारियों ने जांच कमेटी गठित होने तक आंदोलन पर डटे रहने का एलान किया है। आंदोलन को पूर्व जिपं अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश ऐठानी ने समर्थन दिया।सोराग की ग्राम प्रधान गीता देवी के नेतृत्व में सोराग के ग्रामीण सोमवार से कलक्ट्रेट में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। मंगलवार को कार्यदायी संस्था वॉप्कोस के स्थानीय अभियंता विशन लाल और पीएमजीएसवाई के ईई अंबरीष रावत ने आंदोलनकारियों से वार्ता की। कहा कि पुल का सामान पहुंचने लगा है। पुल का निर्माण जल्द किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने अभियंताओं के आश्वासन को ठुकराते हुए कहा कि आश्वासन लंबे समय से दिए जा रहे हैं। उच्च स्तरीय जांच होने तक आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा। अभियंताओं ने सोमवार शाम भी आंदोलनकारियों से वार्ता कर आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया था।ग्राम प्रधान के साथ ही गांव के लोगों का कहना है कि पिंडर नदी पर चार करोड़ सत्तावन लाख रुपये की लागत से स्वीकृत पुल का निर्माण नहीं किया गया है जबकि वर्ष 2021 में टेंडर हो गए थे। पुल की सामग्री क्रय करने के लिए ठेकेदार को करीब ढाई करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया। कार्यदायी संस्था ने फरवरी 2024 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया था। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर कांग्रेस नेता हरीश ऐठानी के साथ ही लोकपाल सिंह, दिनेश सोरागी, दरवान सिंह, उमराव सिंह, दीवान सिंह दानू, बलवंत सिंह दानू, माधो सिंह आदि बैठे।