पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कई ऐसी जगह हैं जहां हल्की बारिश में ही बर्फबारी होनी शुरू हो जाती है. जिससे वहां जन्नत सा नजारा दिखता है. अमूमन बरसात समाप्त होने के बाद प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है. ऐसे में बर्फबारी का एक ऐसा ही वीडियो सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है. जिसे देखकर आपका भी मन यहां आने को लालायित हो जाएगा.पिथौरागढ़ जिला प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां मौजूद प्राकृतिक झरने कुदरत की खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं. जिले के धारचूला तहसील की दारमा घाटी में चीन सीमा के पास आखिरी चौकी इलाके में दो अक्टूबर को इस सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई. जिससे वहां की पहाड़ियां बर्फबारी से चांदी सी चमक रही हैं. तस्वीरों से ऐसा लगता है मानों प्रकृति ने चारों तरफ सफेद रंग की चादर बिछा दी हो. पहाड़ी से लेकर पेड़-पौधे पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं. मिनी कश्मीर कहे जाने वाले पिथौरागढ़ की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा मन को मोह लेने वाला है.