जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के आगे स्थित गांव से 400 ग्राम हेरोइन के साथ 10वीं की छात्रा को गिरफ्तार किया है। पाक अपनी नापाक साजिश पूरी करने के लिए मासूम छात्रों को भी नहीं छोड़ रहा है। छात्राओं को कैरियर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
सुरक्षाबलों ने छात्रा को उस पार से हेरोइन पहुंचाने वाले एक पाकिस्तानी हैंडलर की पहचान की है, जो समय-समय पर छात्रा के घर पर आता-जाता रहता था। क्योंकि नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे जीरो लाइन क्षेत्र में है, गांव आधा भारत और आधा पाकिस्तान में है। दोनों तरफ के लोगों में रिश्तेदारी है।