हरिद्वार। किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से जगजीतपुर अंबेडकर पार्क में एम्स ऋषिकेश के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्तदान किया गया। मुख्य अतिथि किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी ने शिविर का उदघाटन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है। रक्तदान से जहां हम स्वस्थ रहते हैं। वहीं हम दूसरों की जिंदगी को भी बचा सकते है। जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि यदि सही मायने में समाज की सेवा करना चाहते हैं तो रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेस कमेटी किसानों की समस्याओं के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। किसान कांग्रेश कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह मनवाल व अजय नौटियाल ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद की समय से जान बचाने में चिकित्सकों को काफी सहूलियत मिलती है। उन्होंने प्रत्येक स्वस्थ व जागरूक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अधिक से अधिक युवा आगे आकर रक्तदान करें। शिविर में एम्स के डॉअश्विन मोहन, डॉ.शिदरा, दिनेश, मोहन लाल भट्ट, अक्षय कुमार, ऊषा, रेखा के सहयोग से करीब 60 यूनिट रक्तदाओं से एकत्र किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता राहुल चौधरी, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, उमेश बर्मन, नरेश सेमवाल, कामेश्वर यादव, राजबीर सिंह चौहान, राजबीर, शिवानी, बबीता, रोहित, मोनू, यशपाल प्रधान, सुधीर चौधरी, सतवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।