हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि हरकी पैड़ी पर बनने वाले कॉरिडोर को लेकर जल्द ही एक बैठक की जाएगी। इसमें श्रीगंगा सभा, व्यापारी, अखाड़ा, समाजसेवी, पत्रकार, स्थानीय लोगों से राय ली जाएगी। उसके बाद ही काम शुरू किया जाएगा।बुधवार को डीएम ने शंकराचार्य चौक का निरीक्षण किया। कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों में असमंजस की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर डीएम ने कहा कि वह पहले भी बोल चुके हैं कि किसी को नुकसान इस कॉरिडोर से नहीं होने दिया जाएगा। भौगोलिक स्थिति देखकर ही प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। इससे पहले सभी लोगों से वार्ता की जाएगी। डीएम ने पार्क का निरीक्षण करते हुए यहां लाइट की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने बहादराबाद के मुख्य प्रवेश स्थल पर 400 मीटर का एक अन्य नया पार्क विकसित किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहादराबाद में जहां पार्क बनाया जा रहा है वहां पहले कूड़ा डम्पिंग जोन बना हुआ था, जिसे पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। पार्क का काम शुरू हो चुका है, शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।