टनकपुर पावर स्टेशन बनबसा में चल रही दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों का चयन हो गया है। चयन प्रतियोगिता में एनएचपीसी पावर स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों से आयी 6 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में एनएचपीसी महिला शतरंज टीम में लिया जॉर्ज प्रथम स्थान पर प्राची वर्मा दूसरे स्थान पर तथा सदस्य अनुराधा, कान्ति सोनी, आभा सिंह, अचला मदान, सीमा वर्मा एवं छवि पोखरयाल को चुना गया है। वहीं पुरुष शतरंज टीम में बासुकी नाथ बनर्जी प्रथम स्थान पर एम अच्युत कुमार द्वितीय स्थान पर तथा चितरंजन मालवीय, कारमे रिरम, एम श्री योगेश उप्रेती, विवेक यादव एवं विनय कुमार टीम के सदस्य चुने गये। दोनों टीमो के सदस्यों को पावर स्टेशन के महाप्रबंधक राजिल व्यास ने बधाई दी। तथा आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। शतरंज प्रतियोगिता में रेफ़री की भूमिका नकुल चौधरी ने निभाई।