छोटा भाई बोला तो गुस्से से लाल-पीला हुआ नेपाली अफसर, बैठक में कर दिया हंगामा
नैनीताज जिले के रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की बैठक में हिस्सा लेने आए नेपाल के अधिकारी को छोटा भाई बोलना इतना नागवार गुजरा कि उसने बैठक में ही हंगामा कर दिया. इस बैठक में नेपाल के सात सांसद भी मौजूद थे. काफी देर तक नेपाली अधिकारी बैठक में हंगामा करता रहा. जानकारी के मुताबिक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों और अन्य वन्यजीवों की लगातार बढ़ती हुई संख्या को लेकर नेपाल के अधिकारियों और सांसदों के साथ कॉर्बेट प्रशासन ने एक बैठक आयोजित की थी. बैठक में और वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान नेपाल सरकार के अधिकारियों से भी सुझाव लिए गए.