Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Jul 2021 10:00 pm IST


भारी बारिश से सेलंग गांव में भूस्खलन, खतरे की जद में कई भवन


प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में चमोली में बीते दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बीते देर रात 2 बजे करीब के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए सेलंग गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन इतना जबरदस्त था एनटीपीसी की 520 मेगावाट की तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना की टीबीएम साइट भी मलबे की चपेट में आ गई. जिससे जल विद्युत परियोजना का टीवीएम साइट का प्रवेश द्वार बंद हो गया.