Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Oct 2021 11:36 am IST

नेशनल

29 अक्तूबर तक बंद रहेगा पूणे का हवाई अड्डा


खबर पुणे के हवाई अड्डे से जुड़ी है ।  आपको बता दें कि पुणे का हवाई अड्डा आज से 14 दिन के लिए बंद रखा जाएगा जानकारी के अनुसार रनवे और ग्राउंड के रखरखाव कार्यों के लिए तक हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन नहीं होगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान भारतीय वायुसेना (आईएएफ) रनवे की मरम्मत का काम करेगी। हालांकि, इस दौरान कोरोना टीकाकरण की सप्लाई बंद नहीं होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रनवे की मरम्मत का काम इसी साल अप्रैल महीने में करने का प्रस्ताव था, लेकिन उस वक्त रोक दिया गया था।