बागेश्वर: लोकतंत्र के कौथिग में रेडक्रॉस और एनएसएस स्वयंसेवियों का योगदान सराहनीय रहा। कई बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को स्वयंसेवियों ने बूथ तक लाने और मतदान कराने में सहयोग दिया। रेडक्रॉस के कार्यकर्ता असमर्थ लोगों को घर से गोद और कंधे में उठाकर बूथ तक लाए, तो एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलने-फिरने में परेशानी महसूस कर रहे बुजुर्ग और दिव्यांगों को बूथ के भीतर तक पहुंचाने में सहयोग दिया। रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने चुनाव से एक दिन पहले स्वयंसेवियों ने मतदेय स्थलों में जाकर मदद करने की अपील की थी। सोमवार को मतदान शुरू होने के रेडक्रॉस की टीम विभिन्न मतदेय स्थलों में गई।