अगर आप भी बाबा केदार के दर्शन करने की तैयारी में है तो ये खबर आपकों खुश कर देगी। क्योंकि अब मॉनसून के कारण अपना चारधाम यात्रा का प्लान कैंसिल करने की जरूरत नहीं है । जी हां क्योंकि अब प्रदेश सरकार ने मॉनसून में भी केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने हेली सर्विस जारी रखने का फैसला लिया है. लिहाजा, हिमालयन एविएशन कंपनी मॉनसून में भी केदारनाथ में अपनी सर्विस में देगी. उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग लगातार इस कोशिश में थे कि मॉनसून सीजन में हेलीकॉप्टर कंपनियां अमरनाथ या वैष्णो देवी के लिए रवाना तो हो जाएं लेकिन कुछ कंपनियां इस बार केदारनाथ में ही अपनी सर्विस देती रहें. पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर के लगातार समन्वय बैठाने के बाद हिमालयन कंपनी ने इसके लिए हामी भर दी है.