Read in App


• Tue, 27 Apr 2021 1:14 pm IST


उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से ज़्यादा


उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में हर दिन 4000 से अधिक कोरोना संक्रमित केस आये हैं। पिछले पांच दिनों के भीतर प्रदेश में 250 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। सोमवार को भी कोरोना संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हो गयी। उत्तराखंड में लगातार कोरोना विस्फोट के बीच संक्रमितों की मौत के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत दर से भी ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है।