पुरोला को जनपद मुख्यालय बनाए जाने की मांग के लिए स्थानीय निवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सोबत सिंह पंवार कहा कि क्षेत्र के निवासी लंबे समय से घोषित रवाईं जनपद को अस्तित्व में लाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए धरना प्रदर्शन एवं रैलियो के माध्यम से कई बार सरकार को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सरकार स्थानीय लोगों की इस मांग की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि विकट भौगोलिक परिस्थिति वाले उत्तरकाशी जनपद के रर्वाइं घाटी के सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय पहुंचने में दो-दो दिन लग जाते हैं।