Read in App


• Sat, 23 Sep 2023 10:36 am IST


चंबा में ऋषिकेश गंगोत्री जाने वाली टनल में पड़ी दरारे , शहरवासियों ने की अधिकारियों से शिकायत


टिहरी: जिले के चंबा शहर के नीचे बनी ऋषिकेश गंगोत्री जाने वाली टनल में दरारें पड़ने से चंबा शहर वासियों में भय का माहौल बन गया है. चंबा शहरवासियों ने टनल में पड़ी दरारों को लेकर बीआरओ के अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन लोगों का आरोप है कि किसी ने भी टनल में पड़ी दरारों की सुध नहीं ली. टनल में कई जगहों पर दरार पड़ने लगी हैं. साथ ही दरारों से पानी भी टपकने लगा है. टनल के ऊपर बने मकानों में भी दरारें पड़ी हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के समय में होती है, जब इस टनल से पानी भारी मात्रा में टपकने लगता है.चंबा शहरवासियों ने टिहरी डीएम से बीआरओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. भू वैज्ञानिकों से जांच कराने की मांग की गई है. जब ये टनल 2019 में बनाई जा रही थी, उस समय टनल के ऊपर बसे और मैठीयान और मंजुड़ गांव के कई परिवारों के घरों में दरार पड़ी गई थी. टनल बनने के बाद टनल में दरार पड़ने लगी हैं. जिस तरह से सुरंग में पड़ी दरारों में नमी दिख रही है, ऐसे में भू वैज्ञानिकों से जांच करवाना अति आवश्यक है.