Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Oct 2024 12:02 pm IST


अशासकीय विद्यालय में अनियमितता मामले में एक्शन, पांच पर मुकदमा दर्ज


पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के एक अशासकीय विद्यालय में अनियमितताओं के आरोप के चलते पूर्व प्रबंधक, अन्य विद्यालय के प्रबंधक, पत्रकार, कंपनी मालिक सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उक्त आरोपियों पर वर्ष 2017-18 से 2021 के बीच सदस्यता धनराशि को चंदा खाते में जमा करने, फर्जी तरीके से सदस्य बनाने सहित अन्य आरोप हैं. राजस्व पुलिस ने एक ग्रामीण की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, साक्ष्य नष्ट करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.विकास खंड कल्जीखाल के पयासू गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह कोली राजा ने कुछ माह पहले एक शिकायती पत्र डीएम पौड़ी को भेजा था. डीएम ने पौड़ी पुलिस को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस ने प्रकरण को राजस्व क्षेत्र का बताया था. जिसके बाद कोली ने बीते 9 सितंबर को राजस्व पुलिस द्वारा प्रकरण में मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर तहसील पौड़ी परिसर में सांकेतिक धरना दिया. तहसीलदार पौड़ी ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद तहसीलदार पौड़ी ने राजस्व पुलिस को बीते 19 सितंबर को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. नायब तहसीलदार पौड़ी संजय नेगी ने बताया जनता इंटर कालेज जखेटी में अनियमितताओं के आरोप में विद्यालय के पूर्व प्रबंधक विमल नेगी, इंटरमीडिएट कॉलेज डांगीधार के प्रबंधक उत्तम नेगी, आशुतोष नेगी, श्रीनगर निवासी संजय जैन व गौरव तिवाड़ी के खिलाफ साक्ष्य नष्ट किए जाने, धोखाधड़ी, गबन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.