बालीवुड की फिल्मों में विलेन का दमदार रोल अदा करने वाले रजा मुराद प्रभु श्रीराम को अपना आदर्श मानते हैं। यहां हनुमान धाम के समीप एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रजा मुराद ने प्रशंसकों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए।
जैसे ही आसपास के लोगों को रजा मुराद के हनुमान धाम परिसर पहुंचने की जानकारी हुई तो उनसे मिलने की चाह लेकर कई प्रशंसक वहां जा पहुंचे। प्रशंसकों को संबोधित करते हुए रजा मुराद ने कहा उनके जीवन में राम की बहुत कृपा रही उन्होंने बताया उनका जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के रामपुर में है। इस शहर के नाम में भी राम का नाम जुड़ा है।