देहरादून। मंगलवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन व रैली को देखते हुए प्रगति विहार, शास्त्रीनगर बाइपास बैरियर, डिफेंस कालोनी और विधान सभा तिराहा पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं।
यह रहेगा यातायात प्लान
- आइएसबीटी से आने वाले सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात दबाव की स्थिति में जोगीवाला से आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से बाइपास की ओर डायवर्ट करते हुए सभी वाहनों को माता मंदिर रोड से धर्मपुर की ओर भेजा जाएगा।