जसपुर। उत्तराखंड के आजमीन-ए-हज की पहली परवाज 11 महिलाओं को लेकर दिल्ली से मदीने के लिए रवाना हो गई। परिजनों से जुदाई और मदीना पाने की खुशी के बीच महिलाओं ने अपनों को अलविदा कहा। राज्य से इस बार 1,522 आजमीन हज के लिए सऊदी अरब रवाना होंगे।राज्य के आजमीनों की सुविधा के लिए उत्तराखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन खतीब अहमद टीम के साथ दिल्ली स्थित हज मंजिल में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को एक मर्द समेत 11 गैर मेहरम महिला आजमीनों को हज के लिए पहली फ्लाइट से रुखसत किया। बताया कि एक जून को पहली फ्लाइट से 411, दो जून को पहली फ्लाइट से 287, दूसरी फ्लाइट से 318, तीसरी फ्लाइट से 410 और छह जून को पांच लोग पहली फ्लाइट से सऊदी अरब रवाना होंगे। पहले चरण में रेंडम डिजिटल के माध्यम से 1,468 आजमीनों को चयन हुआ था। प्रतीक्षा सूची के 160 अतिरिक्त चयनित लोगों के बाद आजमीनों की कुल संख्या 1,628 तक पहुंच गई है। आजमीन की सहूलियत के लिए हज हाउस में सभी इंतजाम के साथ मुलाजमीन और रजाकार तैनात किए गए हैं।