DevBhoomi Insider Desk • Sat, 14 May 2022 5:43 pm IST
राजनीति
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा, प्रदेश प्रभारी रहे हरीश रावत ने कही ये बात
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर उदयपुर में जारी है. इस दौरान पंजाब कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना इस्तीफा दे दिया है. शिविर में भाग लेने आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के प्रभारी रहे हरीश रावत ने सुनील जाखड़ के इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को अपनी बात कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बतानी चाहिए थी.