DevBhoomi Insider Desk • Fri, 4 Feb 2022 7:30 am IST
बिहारः पटना में छात्र ने दो लड़कियों को मकान के चौथे फ्लोर से नीचे फेंका, एक की मौत
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर के शिवशक्ति नगर स्थित मुन्ना प्रसाद के मकान में रहने वाले किराएदार संतरा के थोक कारोबारी नंद लाल की दोनों किशोरी बेटियों को एक सिरफिरे युवक ने चार मंजिला मकान की छत से गुरुवार की शाम नीचे फेंक दिया। इसमें छोटी पुत्री 12 वर्षीया शालू की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी पुत्री 14 वर्षीया सोनाली को लोग गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। इससे आक्रोशित लोगों ने चाकू लेकर भाग रहे आरोपित सिरफिरे विवेक कुमार विभाकर को पकड़ पीटने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया।