Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 6:32 pm IST


आयुर्वेदिक पौधे रोप कर लिया शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प


हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे एचआरडीए के आुर्यप्लांट मिशन के तहत बुधवार को कनखल स्थित इंदू एंक्लेव में ब्रांड एम्बेसडर यशस्वी शर्मा तथा ओम आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में  तुलसी, एलोवेरा, गिलोय आदि के पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए यशस्वी शर्मा ने पार्षद एकता गुप्ता, राजकुमार शर्मा, एससी राणा, मयंक शर्मा, विक्रम गुलाटी के आवास पर तुलसी, गिलोय, एलोवेरा आदि के पौधे लगाए। इस दौरान यशस्वी शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से इंदु एंक्लेव निवासियों ने उत्साह के साथ एचआरडीए के आर्युप्लांट्स मिशन में अपनी सहभागिता दी है। उसी प्रकार सभी को शहर को हरा भरा बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए। ओम आरोग्यम योग मंदिर के अध्यक्ष योगी रजनीश ने कहा कि सभी के सहयोग से शीघ्र ही सुंदर, स्वस्थ और हरे-भरे हरिद्वार की परिकल्पना साकार होगी।
उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को दूर करने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे लगाकर ही प्रकृति में संतुलन बनाया जा सकता है। सुखद मानवीय जीवन के लिए पेड़ पौधे होना बेहद जरूरी है। पौधे लगाने के साथ उनक संरक्षण भी करें। पार्षद एकता गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को अपने अपने घरों में आर्युप्लांट्स लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राजकुमार शर्मा ने सभी कॉलोनीवासियों की तरफ से भरोसा दिलाया कि रौपे गए पौधों की पूर्ण रूप से देखभाल की जाएगी तथा  मिशन को घर-घर तक पहुंचाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता, सुशीला राणा, अंकुर, मीनाक्षी शर्मा, अमोघ, सविता शर्मा, श्रुति, अंतरिक्ष शर्मा, शिखा गुलाटी आदि मौजूद रहे।