अल्मोड़ा । राजकीय शिक्षा संघ के सदस्यों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की।शिक्षकों ने प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने, पुरानी पेंशन बहाल करने, यात्रावकाश पहले की तरह बहाल करने, दुर्गम श्रेणी में किए गए अधिक स्थानांतरणों और रोग से पीड़ित शिक्षकों के स्थानांतरणों को निरस्त करने, अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ देने, कनिष्ठ वरिष्ठ की समस्या का निस्तारण करने, शारीरिक शिक्षा, कला में प्रवक्ता के पदों और संस्कृत में एलटी ग्रेड के पदों का सृजन करने, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को फिर से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में सम्मिलित करने, हाईस्कूल के छठे अतिरिक्त विषय के अंकों को भी परीक्षाफल में जोड़ने, ओपीडी को कैश लैस करने, एलटी सेवा संवर्ग को राज्य संवर्ग घोषित करने, बाल्य देखभाल अवकाश में 20 प्रतिशत वेतन कटौती के आदेश को संशोधित करने, विज्ञान विषयों की पुस्तकें हिंदी में उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगें रखी। शिक्षकों ने जल्द से जल्द मांगों के निराकरण की मांग की। यहां ज्ञापन देने वालों में डॉ. कैलाश सिंह, हीरा बोरा, कुलदीप जोशी, मदन भंडारी, डॉ. गोविंद रावत आदि मौजूद रहे।