भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में है। आज मुकाबले का पहला दिन है। टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार जा चुका है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने कंगारू टीम की पारी संभाली है। दोनों अब अपना समय लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।