भाजपा सरकार ने आज राज्य में अपने 4 साल पूरे कर लिए । वहीं इन चार सालो में भाजपा सरकार ने प्रदेश में कई बदलाव किए है जनता के नजरिए से देखा जाए तो कुछ लोगो के हिसाब ये सफर बहेतरीन था , तो कईयों का ये भी मानना है कि इन चार सालो में प्रदेश सरकार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है । लिहाज़ा आज हम इस वीडियों में भाजपा सरकार के इस चार साल के सफर पर एक नजर डालेंगे । सबसे पहले बात करते है गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने कि , भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का बड़ा फैसला लिया । इसके सात ही अटल आयुषमान योजना की शुरुआत, महिलाओं को खातेदारी में साझेदार बनाना और घस्यारी कल्याण योजना, डोबरा चांठी पुल का कंस्ट्रक्शन, महत्वपूर्ण भाजपा के महत्वपूर्ण फैसलो में से एक है । दूसरी ओर गैरसैंण को मंडल घोषित करने, गैरसैंण में महिलाओं पर लाठीचार्ज, देवस्थानम बोर्ड, कुंभ की समयावधि कम करने को लेकर भाजपा सरकार की राज्य में काफी आलोचना भी हुई ।वहीं राज्य में बाजपा की असफलता को विपक्ष सहित आम लोगो ने भी महसूस किया । जी हां डवल इंजन वाली भाजपा सरकार ने राज्य में विकास कार्यो की शुरुवात तो कि लेकिन उन विकास कार्यो को पूरा करने में भाजपा असफल रही । चाहें बात शहरो और गांव में सड़क निर्माण की हो या फिर सीवर लाइन बिछवाने की । सभी योजनाओ पर भाजपा विफल होती नजर आई है । बात सिर्फ निर्माण कार्यो की नहीं है , राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी पर भाजपा ने अहम भूमिका निभाई है । आंकड़ो की बात करें तो वर्तमान में बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड 22.3% के साथ टॉप पर है । राज्य में भाजपा चार साल बीता चुकी है वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले एक साल में बीजेपी सरकार क्या नई उपलब्धियां पर काम करती है ।