उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में मौजूद सभी मदरसों के सर्वे कराए जाने की रणनीति बनाने के साथ ही अब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड प्रदेश में मौजूद वक्फ बोर्ड के दायरे में आने वाली 103 मदरसों में ड्रेस कोड लागू कराया जाएगा. दरअसल, मदरसों के सर्वे कराए जाने के मामले के चर्चाओं के बाद ही मदरसों के मॉर्डनाइजेशन को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में अब पहले चरण के तहत 7 मदरसों में अगले शैक्षिक सत्र से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा. विपक्ष ने इसे ध्रुवीकरण करार दिया है.
मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके लिए जरूरी है कि वफ्फ बोर्ड के अधीन आने वाले सभी मदरसों की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए. जिसको लेकर राज्य सरकार अब मदरसों में न सिर्फ एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करने की बात कह रही है. पहले चरण के तहत अगले शैक्षिक सत्र से कई मदरसों में भी ड्रेस कोड लागू करने पर जोर दे रही है. ऐसे में उत्तराखंड में नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के 7 मदरसों को मार्डन मदरसे के रूप में शुरू किया जाएगा.