देहरादून: कार्मिकों द्वारा लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को नई पेंशन योजना की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा कि देश के सभी नई पेंशन योजना कार्मिकों के लिए यह काला कानून अभिशाप बन चुका है। उधर कार्मिकों ने भी जल्द मांग पूरी किए जाने की बात करते हुए चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।