शहर के तमाम मुद्दों को लेकर शहरी विकास मंत्री की बैठक
शहरी विकास मंत्री बंसीधर भगत ने विधानसभा स्थिति अपने कक्ष में शहरी विकास और आवास की समीक्षा बैठक की इस दौरान विभागीय मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि बरसात में निर्माधीन सड़कों से जो गड्ढे हुए हैं उसको लेकर के अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के आदेश दे दिए गए हैं , साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए बैठक आहूत की गयउ थी, इस दौरान उन्होंने बताया कि जल निगम के अधिकारियों को भी मौके पर कार्य पूर्ण किये जाने के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में बरसात के कारण रुके निर्माण कार्य भी जल्द पूरे किए जाने हैं इसके लिए शहरी विकास के आलाधिकारियों के साथ बैठक की गई और अबतक हुए कार्यो की समीक्षा की गयी।