अल्मोड़ा-नाईढोल सड़क में भकूना नदी में पुल का निर्माण नहीं हुआ है। इससे बारिश के दौरान यातायात प्रभावित हो रहा है। इस बीच हुई बारिश के दौरान नदी में पानी बढ़ने से कई वाहन नदी में फंस गए। पीएमजीएसवाई के तहत एक दशक पहले से बने इस मार्ग के बीच भकूना नदी में पुल नहीं बन सका है। आम दिनों में चालक वाहन नदी से होकर ले जाते हैं लेकिन बारिश के दौरान नदी में पानी बढ़ जाने से मार्ग में यातायात बंद हो जाता है। भाजपा ताकुला मंडल के महामंत्री जगदीश सिंह डंगवाल ने बताया कि पुल नहीं होने से आम लोगों के साथ ही स्कूल आने जाने में बच्चों तथा महिलाओं को खासी दिक्कत हो रही है वहीं बारिश के दौरान लोग यातायात सुविधा से भी वंचित हो जा रहे हैं। इधर कार्यदायी संस्था के ईई केसी आर्य ने का कहना है कि पुल बनाने के लिए 6 बार निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। इस बार टेंडर स्वीकृत हो सका है और जल्दी काम शुरू होगा। पुल बनने में लगभग 6 माह से अधिक का समय लगेगा।