कनखल थाना क्षेत्र में घर से घूमने निकले बुजुर्ग को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घर की छत पर एक कार मिस्त्री द्वारा मोबाइल टावर लगाए जाने का बुजुर्ग और मोहल्ले वाले काफी समय से विरोध कर रहे थे. जिसके चलते आरोपी ने बुजुर्ग की हत्या करने की धमकी दी थी. कनखल थाना पुलिस के अनुसार शुभम विहार कनखल निवासी प्रमोद कुमार शर्मा बीते दिन शाम के समय अपने दोस्त मोहन राजा के साथ गंगा किनारे नहर पटरी पर घूमने गए थे. जहां पर पीछे से आए सुरेंद्र ने कार से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर मारने के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया. जिस जगह पर बुजुर्ग को टक्कर मारी गई, वह रास्ता लोगों के घूमने का पैदल रास्ता है. ऐसा प्रतीक होता है कि आरोपी वहां पर वारदात की नियत से आया था. इस दुर्घटना में प्रमोद कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में प्रमोद कुमार के सिर हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं.