Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Jul 2022 6:00 pm IST


उत्तरकाशी में चलाया जाएगा पौध रोपण अभियान


उत्तरकाशी : हरेला पर्व के अवसर पर जनपद उत्तरकाशी में एक लाख से अधिक फलदार, चारा विकास की पौध रोपित की जाएगी। विकासखंड स्तर पर वृहद रूप से पौध रोपण अभियान चलेगा।सोमवार को एनआईसी कक्ष में हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि हरेला पर्व को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसलिए वन, उद्यान, कृषि सहित अन्य विभाग समय रहते व्यापक स्तर पर समुचित तैयारियां पूरी कर लें। पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए पौधरोपण पर जोर दिया। आजादी का अमृत सरोवरों, प्राकृतिक जल स्रोत, नदियों के आस-पास भी चारा विकास की पौध लगाएं, ताकि जल स्रोत रिचार्ज होने पर मवेशियों को चारा पर्याप्त मिल सके। डीएम ने प्रत्येक ब्लाक में मनरेगा के अंर्तगत दो-दो नर्सरी बनाने के साथ ही समूह को मजबूत कर आजीविका का संवर्धन करने को कहा।