गत 20 सितम्बर को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन सीएनआई ब्वॉयज इंटर कॉलेज में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया था ।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रित यूथ रेडक्रॉस कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने 139 वीं बार रक्तदान कर एक कीर्तिमान स्थापित किया । उनके इस उल्लेखनीय एवम सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी महोदय डॉ आर राजेश कुमार द्वारा अनिल वर्मा को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने भी अनिल वर्मा के रिकॉर्ड 139 वीं बार रक्तदान करने पर उनकी सराहना की एवम उनका सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर किया ।