Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Apr 2023 2:32 pm IST


पटवारी लेखपाल परीक्षा : फिजिकल टेस्ट की तारीख तय, इस दिन होगा टेस्ट


उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग विभिन्न परीक्षाओं को संपन्न कराने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में पिछले दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा कराई जा चुकी है. उनकी शारीरिक परीक्षाओं के लिए भी सूचनाएं साझा की जा रही हैं. इन्हीं में जेल बंदी रक्षक भर्ती परीक्षा 2022 और पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा भी शामिल है.
उत्तराखंड में जिन जगहों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है, वहां पर भी तैयारियां कर ली गई हैं. इसी कड़ी में एसडीआरएफ देहरादून में 15 मई, 16 मई और 17 मई को यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इसी तरह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 20, 22 और 23 मई को परीक्षा होगी. आईआरबी देहरादून में 2 और 3 मई को परीक्षा तय की गई. आईआरबी रामनगर नैनीताल में 29 अप्रैल 2023 को परीक्षा होगी. 46 सिंह वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 13 और 15 मई को परीक्षा नियत की गई. 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 28 अप्रैल को परीक्षा होगी. इससे जुड़ी विभिन्न सटीक जानकारियों को अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से जान सकते हैं.