Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 6:21 pm IST

खेल

IPL 2024 : आज गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी पंजाब किंग्स , यहां देखें संभावित प्लेइंग 11


गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात तीसरी जीत दर्ज करने को उतरेगी जबकि पंजाब दूसरी जीत के लिए खेलती नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। गिल के नेतृत्व वाली टीम का पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी है। दोनों टीमों का आईपीएल में अब तक तीन बार आमना-सामना हुआ है। इसमें गुजरात ने दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पंजाब ने सिर्फ एक मैच में जीत का स्वाद चखा है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।