Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 4:46 pm IST


चरस तस्करी का आरोपी पुलिस कर्मी अब भी फरार, एनबीडब्लू जारी हुआ


चंपावत-ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा से 12 जून को आठ किलो चरस तस्करी मामले का मास्टर माइंड चंपावत कोतवाली का निलंबित सिपाही प्रदीप फर्त्याल फरार है। आरोपी ने अभी तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकी है। लेकिन अब पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी करवाया है।