जिला पंचायती राज एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व अभिलेख वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने 12 स्वामित्व अभिलेख कार्ड वितरित किए। जिले में 132 राजस्व ग्रामों में कुल 1825 स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। जिससे 2 हजार 747 लोग लाभांवित हुए। कार्यक्रम में विधायक मुकेश कोली ने कहा कि स्वामित्व अभिलेख कार्ड के बनने से संपति के मालिक को मालिकाना हक मिलने के साथ ही कई योजनाओं व अन्य लाभ मिल सकेंगे।