Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 9:30 am IST

जन-समस्या

अल्मोड़ा के पहाड़ी सब्जियों की भरमार


पहाड़ के गांवों में इन दिनों लौकी का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। एक महीने में ही इसके दामों में 20 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। कत्यूर घाटी के गांवों में इन दिनों लौकी, पहाड़ी ककड़ी, कद्दू, भिंडी और अमरूद का भरपूर उत्पादन हुआ है। लौकी एक माह पूर्व चालीस रुपये किलो बिक रही थी। वर्तमान में यह 20 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है।वहीं  काश्तकारों ने सरकार से पहाड़ी सब्जियां क्रय करने के लिए केएमवीएन की जिम्मेदारी अधिकृत करने को कहा है।