केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने से पहले मौसम ने दुश्वारियां बढ़ा रखी हैं. बीते एक हफ्ते से केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने का नाम नहीं ले रहा है. केदारनाथ धाम में बीते कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. अगर कभी दिन में मौसम साफ भी हो जा रहा है तो रात में फिर से बर्फबारी हो जा रही है.धाम में लगातार मौसम के खराब होने के कारण यात्रा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. मार्च महीने में भी धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ धाम में रुक-रुककर बर्फबारी जारी है. धाम के अधिकांश हिस्सों सहित पैदल मार्ग से बर्फ को साफ कर दिया गया था, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण फिर से यहां बर्फ जमने लग गई है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहे हैं.