गोरखपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई में जुटा है. आरोपी इंस्पेक्टर का घर ढहाने की कार्रवाई प्रशासन की तरफ से जारी है. आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का 3 मंजिला घर गिराने में बुलडोजर लगा हुआ है.जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिसकर्मी फिलहाल जेल में बंद हैं. एलडीए से बगैर नक्शा पास कराए इस आलीशान मकान को बनाया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने ये कार्रवाई की है.